गौतम अडानी के अडानी समूह की नई-नई एंट्री हुई है मीडिया इंडस्ट्री में 

एशिया के दो सबसे रईस अरबपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी अब मीडिया इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व बढ़ाने में जुटे हैं। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज तो लंबे समय से मीडिया इंडस्ट्री में है लेकिन गौतम अडानी के अडानी समूह की नई-नई एंट्री हुई है। दरअसल, अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने AMG Media Network के साथ मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा है। अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडरी कंपनी जल्द ही मीडिया से संबंधित गतिविधियों में अपना कारोबार शुरू करेगी। इसी साल मार्च माह में अडानी समूह ने राघव बहल के मीडिया वेंचर क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में अल्पांश हिस्सेदारी ली है। ये ब्लूमबर्गक्विंट नाम के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।इस बीच, जेम्स मर्डोक की बोधि ट्री सिस्टम्स और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के पूर्व चेयरमैन उदय शंकर ने वायकॉम 18 में निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के साथ त्रिपक्षीय भागीदारी के तहत किया जा रहा है। इससे देश में सबसे बड़ी टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनियों में से एक अस्तित्व में आएगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (आरपीपीएमएसएल) 1,645 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ जियोसिनेमा ओटीटी ऐप को वायकॉम18 में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। आरपीपीएमएसएल टेलीविजन, ओटीटी, डिस्ट्रिब्यूशन, कंटेंट क्रिएशन और प्रोग्राम तैयार करने के क्षेत्र में काम करती है।अंबानी का नया निवेश और मीडिया में अडानी का प्रवेश लोकल बनान ग्लोबल की जंग के संकेत दे रहा है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। यहां पहले से ही नेटफ्लिक्स और अमेजन अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए हैं। वहीं, ग्राहकों को रिझाने के लिए ये कंपनियां तरह-तरह के हथकंड़े भी अपना रही हैं। मसलन, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन प्लान में बदलाव किया है। वहीं, अमेजन ने भी आईपीएल प्रसारण अधिकार के लिए बोली लगाकर प्राइम के विस्तार की योजना बनाई है।