गौतम अडानी ने घोषणा करी है कि वह अगले 10 साल में $100 bn का भारत में निवेश करेंगे

गौतम अडानी ने घोषणा करी है कि वह अगले 10 साल में $100 bn का भारत में निवेश करेंगे. यह बात दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सिंगापुर में ग्लोबल सीईओ सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि एक ग्रुप के तौर पर हम अगले दशक में $100 bn से अधिक पूंजी निवेश करेंगे. भारत  के सबसे धनी व्यक्ति अदानी ने कहा कि, इस निवेश का 70% हिस्सा एनर्जी ट्रांसलेशन जून में होगा. पोर्ट से लेकर एनर्जी कारोबार में शामिल समूह आने वाले दिनों में 45 गीगावॉट हाइब्रिड विंड एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी जुड़ेगा. इसके अलावा सौर पैनल पवन टरबाइन और हाइड्रोजन बनाने के लिए 3 कारखानों को स्थापित किया जाएगा. गौतम अडानी ने कहा कि हमारे मौजूदा 20 गीगाबाइट नव करणी पोर्टफोलियो के अलावा नए व्यवसाय को 45 गीगावॉट हाइब्रिड नव करणी बिजली उत्पादन द्वारा बढ़ाया जाएगा. यह उद्यम 100,000 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. जो सिंगापुर का 1.4 गुना क्षेत्र है. इससे तीन करोड़ TON Green  हाइड्रोजन का व्यवसायीकरण होगा. गौतम अडानी ने चीन पर भी टिप्पणी करी,  चीन के बारे में टिप्पणी करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि, कभी वैश्वीकरण में अग्रणी रहा चीन अब चुनौतियों का सामना कर रहा है. क्योंकि अब जो निवेश चीन में होता था वह बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में कर रही हैं.