गौतम अडानी फिर बने एशिया के दूसरे बड़े रईस

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। वह एक बार फिर से एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी नंबर वन बने हुए हैं।अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उन्होंने चीन के झोंग शैनशैन को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। मंगलवार को अडानी की नेटवर्थ 40 करोड़ डॉलर बढ़कर 77.4 अरब डॉलर पहुंच गई। दूसरी ओर शैनशैन को 6.73 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और वह 74.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में तीसरे नंबर पर खिसक गए। अडानी एशिया में दूसरे और दुनिया में 13वें नंबर पर पहुंच गए।कमाई के मामले में पिछला साल गौतम अडानी के नाम रहा। इस दौरान उनकी नेटवर्थ में 41.5 अरब डॉलर की उछाल आई। उनकी कई लिस्टेड कंपनियों ने पिछले साल सॉलिड रिटर्न दिया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इस साल 245 फीसदी तेजी आई। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 288 फीसदी और अडानी टोटल गैस का शेयर 351.42 फीसदी उछला।दूसरी ओर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार और मंगलवार को 3.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह 93.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में पहले और दुनिया में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले साल उनकी नेटवर्थ में 13 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। इस दौरान रिलायंस के शेयरों ने 18.6 फीसदी रिटर्न दिया जबकि इस साल बीएसई सेंसेक्स में 21 फीसदी तेजी आई।