जापान पर उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल,

जापान पर उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, बुलेट ट्रेन की सर्विस सस्पेंड हो गई है. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर मिसाइल लॉन्च किया है. इसके बाद तनाव बढ़ गया है. जापान ने इसकी पुष्टि करी कि उनके हवाई क्षेत्र के ऊपर से एक मिसाइल गुजरी है, और प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है. देश के उत्तरी हिस्से में ट्रेन का संचालन भी अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. पिछले 10 दिनों में यह पांचवा मिसाइल लांच है. जापान के साथ दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने पनडुब्बी रोधी अभ्यास किया जिसके विरोध में उत्तर कोरिया लगाएं प्रशांत महासागर में गिरने से पहले मिसाइल जापान के ऊपर जिसके कारण जापान में चेतावनी जारी की गई . जापान का वीडियो भी आया है, जिसमें सायरन बजते हुए सुना जा सकता है, जापान ने मिसाइल को नष्ट करने के लिए किसी भी तरह के उपाय को नहीं अपनाया. जापान के प्रधानमंत्री भूमियों उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च की निंदा करी है.