जेएनयू कैंपस में, ABVP की ओर से पथराव किया गया

जेएनयू कॉलेज में एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल मच गया है. आपको बता दें कि, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर जेएनयू कैंपस में बवाल मचा है. हालांकि इस स्क्रीनिंग से पहले छात्र संघ कार्यालय में बिजली काट दी गई थी. आपको यह भी बता दें कि, भारत सरकार द्वारा बैंक की गई डॉक्यूमेंट्री को जेएनयू ने कैंपस में छात्रों को दिखाया आरोप है कि इस दौरान एबीवीपी की ओर से पथराव किया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसको लेकर कई छात्रों ने कैंपस से लेकर वसंत कुंज पुलिस थाने तक मार्च निकाला जब पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी तो छात्र धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करी देर रात पुलिस ने छात्रों की शिकायत दर्ज करें. जेएनयू के छात्रों ने आरोप लगाया था कि डॉक्यूमेंट्री देखने से पहले बिजली काट दी गई. और इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिया गया हालांकि बाद में कैंपस में बिजली बहाल कर दी गई थी. इसके बाद छात्रों ने मोबाइल पर एक दूसरे को लिंक शेयर कर गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को देखा.