टकराने से बचा नेपाल एयरलाइंस और एयर इंडिया के विमान

टकराने से बचा नेपाल एयरलाइंस और एयर इंडिया के विमान. जी हम आपको बता दें कि, मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस का विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहा एयर इंडिया का विमान लगभग टकराने की स्थिति में आ गए थे. एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था, जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, रडार पर यह दिखाने के बाद कि दोनों विमान नजदीक में है नेपाल एयरलाइंस का विमान 7000 फीट नीचे उतर गया जिससे हादसा होने से टल गया.