टाटा ग्रुप अपनी 7 Metal कंपनियों को टाटा स्टील में मर्ज करने वाली है

टाटा ग्रुप अपनी 7 Metal कंपनियों को टाटा स्टील में मर्ज करने वाली है. जी हां आपको बता दें कि, यह Amalgamation की प्रोसेस है. ताकि टाटा स्टील की क्षमता को और अच्छा किया जा सके. जी हां टाटा स्टील ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज में की गई एक Filings में इसकी जानकारी दी. इसके तहत उन्हें मंजूरी मिल गई है. जिन कंपनियों का विलय किया जा रहा है. वह है टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स, The Tin प्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मैटालिक टीआरएफ, इंडियन स्टील एंड पावर प्रोडक्ट, टाटा स्टील माइनिंग, आर एस एन टी माइनिंग कंपनी, जी हां इसके अलावा इस मर्जर को कंपनी के सक्षम अधिकारी से भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड की अनुमति की भी जरूरत होगी.