टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 14,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी के प्रमोटर्स (ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप और भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप) और बाहरी इनवेस्टर्स से 14,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया अपने प्रमोटर्स या उनकी संबंधित इकाइयों को 13.30 रुपये प्रति शेयर पर प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। 4,500 करोड़ रुपये में वोडाफोन ग्रुप की हिस्सेदारी 3,375 करोड़ रुपये होगी। वोडाफोन ग्रुप ने एक अलग बयान में कहा है कि ग्रुप अपने हिस्से का भुगतान इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी हिस्सेदारी की आंशिक बिकवाली से मिले फंड से करेगा। वोडाफोन-आइडिया के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में  6.1 फीसदी के उछाल के साथ 11.08 फीसदी पर बंद हुए।कंपनी बोर्ड ने 13.30 रुपये प्रति शेयर पर यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्राइम मेटल्स लिमिटेड (वोडाफोन ग्रुप एंटिटीज और प्रमोटर्स ऑफ द कंपनी) और ओरिआना इनवेस्टमेंट्स Pte लिमिटेड को प्रेफरेंशियल बेसिस पर 3,38,34,58,645 तक इक्विटी शेयर्स इश्यू करने की मंजूरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपये और जुटाने की मंजूरी दी है। अपने बयान में वोडाफोन ग्रुप ने कहा है कि उसने 226.84 रुपये प्रति शेयर पर इंडस टावर्स में अपनी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,420 करोड़ रुपये जुटाए हैं।