ट्विटर कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में लांच किए गए $8 वाले ब्लू Tick सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को निलंबित कर दिया है

ट्विटर कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में लांच किए गए $8 वाले ब्लू Tick सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को निलंबित कर दिया है. कंपनी की माने तो इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के बाद से फेक अकाउंट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही थी. इसे देखते हुए कंपनी ने इस प्रोग्राम को कैंसिल करने का फैसला लिया है. जी हां आपको बता दें कि ब्लू Tick सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू होते ही फेक अकाउंट में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. यहां तक भी कंपनी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन पिछले 2 दिनों में एक अकाउंट से ऐसे ऐसे ट्वीट किए गए जिसने कंपनी को इसे बंद करने को मजबूर कर दिया. एक शख्स ने Nintindo ink नाम के प्रोफाइल पर ब्लू Tick लिया और असली कंपनी बताते हुए सुपर मारियो की एक फोटो पोस्ट की इसमें मिडल फिंगर दिखाई गई थी. वही एक फार्मा कंपनी एली लिल्ली एंड कंपनी के रूप में वेरीफाई कराने के बाद ट्वीट किया कि अब Insulin फ्री हो गया है.