डीएम की हत्या के दोषी आनंद मोहन परिहार की जेल से रिहा हुए हैं

डीएम की हत्या के दोषी आनंद मोहन परिहार की जेल से रिहा हुए हैं. जी हम आपको बता दें कि, पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की 27 अप्रैल की सुबह जेल से रिहाई हो गई, बताया जा रहा है कि आनंद को सहरसा जेल से तड़के सुबह ही दिया कर दिया गया 26 अप्रैल तक यह जानकारी थी कि, सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई 27 अप्रैल की दोपहर तक होनी है कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई थी, 27 की सुबह की समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद को छोड़ दिया गया, नीतीश कुमार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव कर डीएम की हत्या के दोषी आनंद मोहन की करवाई है.