तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 में पहली रैंक हासिल करी है

NEET 2022 यूजी का रिजल्ट सामने आ चुका है, और इसमें 4 बच्चों के 715 नंबर आए हैं 720 में से. वही पता चला है कि तनिष्का यादव ने हरियाणा की जो रहने वाली हैं, उन्होंने नीट यूजी 2022 में सफलता प्राप्त कर पहली रैंक हासिल करी है. आपको बता दें कि तनिष्का ने 715 नंबर हासिल की हैं 720 में से. और उन्होंने अपनी कोचिंग ALLEN से करी थी. आपको यह भी बता दें कि तनिष्का यादव ने 99.50% JEE MAINS में लाई है. और 98.6% उनका क्लास 12th सीबीएसई में परिणाम रहा है. वही आपको बता दें कि Vatsa Ashish Batra ने दूसरे पायदान पर अपना नाम जमाए रखा और सेकंड रैंक हासिल किया. उनको भी 715 नंबर मिले हैं 720 में से. परंतु NTA जो एग्जाम कंडक्ट करवाता है, उसकी एक टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के तहत Vatsa Ashish Batra को सेकंड रैंक हासिल हुई.