तलाक के समान कानून के लिए मोहम्मद शमी की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची

तलाक के समान कानून के लिए मोहम्मद शमी की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. शरीयत की पीड़ा से क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां तलाक के समान कानून की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. कोर्ट ने उनकी याचिका दाखिल कर केंद्र को नोटिस भी दिया है. याचिका में कहा गया है कि मुसलमानों में तलाक उल हसन और न्यायिक दायरे के बाहर तलाक देने की जो परंपरा है उसे रद्द किया जाना चाहिए, जहान ने कहा अपनी याचिका में खुद को शरीयत का पीड़ित बताया याचिका में कहा गया है कि, मुस्लिम पर्सनल कानून में और भी ऐसे तलाक है जो मर्दों को मनमर्जी करने का मौका देते हैं.