तिरुपति बालाजी मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 2.26 lakh करोड रुपए हो गई है

तिरुपति बालाजी मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 2.26 lakh करोड रुपए हो गई है. जी हम आपको बताने की खबरों से पता चला है कि मंदिर का करीब 5300 करोड़ का 10.3 टन सोना और 15938 करोड नगद राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा है. Corona काल में यहां दर्शन के लिए भक्तों की संख्या कम कर दी गई थी, इसके बावजूद सभी मंदिरों के मुकाबले तिरुपति बालाजी मंदिर को सबसे ज्यादा दान मिला था. Daan पान के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है. मंदिर के पास अलग-अलग जगह पर 7123 एकड़ में फैली कुल 960 प्रॉपर्टी है. या चांदी से लेकर, कीमती पत्थर, कंपनी के शेयर और प्रॉपर्टी की जानकारी आती है. भारत का सबसे धनी मंदिर है तिरुपति बालाजी मंदिर.