तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं

भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 की चपेट में आ गई जब शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले क्वारंटीन के दौरान वायरस से पॉजिटिव पाए गए।भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खतरे में पड़ती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य महामारी कोविड-19 के शिकार बन गए हैं। ओपनर  रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। माना जा रहा है कि इससे सीरीज रीशेड्यूल हो सकती है।भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।’