तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप आया, जिसके चलते 4300 लोगों की मौत हो चुकी है

तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप आया, जिसके चलते 4300 लोगों की मौत हो चुकी है, और करीबन 6000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि, वह  दशको तक दर्द देने वाला है, ऐसा कहा जा रहा है यहां आए भूकंप से भयानक तबाही मची हुई है, दोनों देशों में अब तक 4300 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भूकंप की तीव्रता 7.8 भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि, हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर गई. तुर्की प्रशासन का कहना है कि, अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी है. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला. भारती एयर फोर्स का रेस्क्यू टीम और राहत सामग्री लेकर तुर्की के लिए रवाना हो गया है.

भारतीय सेना ने अपनी मेडिकल टीम को तुर्की भेजा है. इस टीम में 9 सदस्य हैं जो कि प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना फील्ड हॉस्पिटल की सुविधा मुहैया कराएगी. इसमें ऑर्थोपेडिक सर्जिकल टीम जनरल सर्जिकल मेडिकल के अलावा अन्य मेडिकल टीमों को शामिल किया गया है. आपको यह भी बता दे कि तुर्की के राष्ट्रपति राष्ट्रीय शोक ने सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. आपको यह बता दें कि, तुर्की में सोमवार को आए भूकंप ने सीरिया में भी भारी तबाही मचाई है, बताया जा रहा है कि भूकंप का फायदा उठाकर 20 आतंकी फरार हो गए हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने 78 सदस्य सर्च एंड रेस्क्यू टीम को तुर्की भेजने का ऐलान किया है.