दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने Arrest कर लिया है

आपकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने Arrest कर लिया है. जी हां आपको बता दे, मामले में मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. मनीष सिसोदिया ने अब खुद को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया है. आपको बता दें कि, मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिन की हिरासत में भेजा है. सुप्रीम कोर्ट आज सुनेगी मनीष सिसोदिया की. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया है. उनकी अर्जी चीफ जस्टिस की अदालत में पेश की गई है. सिसोदिया ने अपनी अर्जी में सीबीआई की ओर से की जा रही जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसी बीच सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से आज फिर से शराब घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सोमवार को एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, तो वही पार्टी दफ्तर के बाहर पुलिस ने धारा 144 लगाकर स्थिति को संभाला. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर के बाहर जाकर आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने ने करने नहीं दिया.