दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी आग  हादसे में 27 लोगों की मौत 

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे आग पर काबू पा लिया गया. जिसकी जानकारी दमकल विभाग के डीवीजनल ऑफिसर सतपाल भारद्वाज ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक इस हादसे में कुल 27 शव बरामद हुए हैं. वहीं आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम आग की सूचना मिलने पर दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी. इसके बाद से ही आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों के रेस्क्यू का काम जारी था. दिल्ली पुलिस के अनुसार पूरे घटना क्रम के दौरान 60-70 लोगों को इमारत से निकाला गया था. वहीं हादसे में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और फिलहाल अभी आठ घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है.बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया था. दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र. गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है.प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान करते हुए कहा है कि आग लगने के इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, ”दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”