दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी करने के बाद दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली के 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के कुछ घंटे बाद ही आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार जिन का स्थानांतरण किया गया है. उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल है, जो 2007 बैच के एजीएमयूटी काडर के आईएएस अधिकारी हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक कार्यकारी अभियंता को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए 50LAKH  रुपए रिश्वत लेने के आरोप में राय के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी. दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और अफसरों के 30 ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापा मारा था.