नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री 28 मई को नई संसद का इनॉग्रेशन करेंगे

नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री 28 मई को नई संसद का इनॉग्रेशन करेंगे, आपको बता दें कि, नई संसद में लोकसभा की 888 सीटें हैं और राज्यसभा की 384, पुरानी संसद में लोकसभा की 552 सीटें थी, और राज्यसभा की 245. आपको यही बता दे कि, संयुक्त सुनने के लिए सत्र के लिए लोकसभा हॉल में पहले से 1272 सीटें ज्यादा लगाई गई, सेंट्रल लॉन्च में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का पेड़ मौजूद है. संसद भवन पर कांची से बना 9500 किलो वजनी राष्ट्रीय प्रतीक भी है. नई संसद में आखिर क्या सुविधाएं हैं, आपको बताएं, हर बेंच पर सिर्फ 2 लोग बैठ सकते हैं, टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम लगाया गया है, 100% यूपीएस पावर बैकअप भी लगाया गया, मंत्री परिषद के लिए 92 कमरे, ज्यादा बड़ी है लोकसभा मौजूदा से 3 गुना ज्यादा बड़ी है.