नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में SILVER MEDAL जीत लिया है

ओलंपिक के गोल्डन बाय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 2003 के बाद भारत को चैंपियनशिप में पहला मेडल दिलाया है. नीरज ने अमेरिका की uzine में हुए चैंपियनशिप के फाइनल पहला मेडल जीत लिया है. नीरज ने फाइनल में 88.13 मीटर दूर से का भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. रोहित यादव दसवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हुए. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल 2 लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था. अब 19 साल बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया है .

Andsern सेंट पीटर्स ने फाइनल में शुरुआती 2 throw लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक की है. इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट throw के साथ गोल्डन मेडल अपने नाम किया. फाइनल में नीरज के अलावा दूसरे भारतीय रोहित यादव भी थे .लेकिन वह शुरुआती 3 throw के बाद top 8 में जगह नहीं बना सके और रेस से बाहर हो गए.