नेहा सिंह राठौर vs यूपी पुलिस, यूपी Govt

कानपुर देहात के मंडावली कांड की घटना को लेकर बीते दिनों नेहा सिंह राठौर ने गीत गाया था, जिस पर उन्हें पुलिस ने नोटिस देकर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा था. दरअसल 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात क्षेत्र में डोली गांव में घटना हुई थी, अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने की वजह से मां बेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार को बुलडोजर कार्यवाही पर घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. वह शासन ने इस मामले में एसआईटी की दो टीमें जांच के लिए गठित करी. उसी घटना के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात जिला अधिकारी को लेकर एक गीत गाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसी मामले को लेकर कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने नेहा के ससुराल और दिल्ली स्थित आवास पर 7 सालों से भरा एक नोटिस पहुंचाया और नोटिस का जवाब देने पर पुलिस की तरफ से कहा गया कि उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया जाएगा. नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस पर बरसते हुए कहा कि महिला पुलिस ने मेरे पति को फोन कर कहा कि मैं UPSC Aspirant बात कर रही हूं, मेरे पति हिमांशु सिंह से कहा गया कि मुझे आपकी गाइडेंस की जरूरत है, यहां आकर थोड़ा मुझे गाइड कर दीजिए अरे हम क्रिमिनल है क्या, जो इतना जाल बिछाकर पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर की शादी अंबेडकरनगर के हिमांशु सिंह से हुई है. हाई स्कूल तक की पढ़ाई अकबरपुर से करने के बाद हिमांशु प्रयागराज चले गए, जहां से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली चले गए. 2018 सेवा दिल्ली में कोचिंग पढ़ा रहे थे, नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस नोटिस मिलने के बाद उनके पति ने दृष्टि आईएएस इस्तीफा दे दिया था, इस्तीफा देते हुए उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफा दे दिया.