नैंसी त्यागी ने फेमस होने से पहले काफी संघर्ष किया है और वो मौत के मुंह से वापिस आई है जानिए नैंसी के संघर्ष भरी जिंदगी का सच।

नैंसी त्यागी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जब से उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने सिले कपड़े पहन देश का नाम रोशन किया है वह हर ओर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर फैशन इंफ्लुएंसर और इस उभरती हुई फैशन डिजाइनर का हुनर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई उनकी कला का कायल हो गया है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आज अपनी जिंदगी में ऊंचाइयों को छूने की ओर कदम बढ़ा रही नैंसी एक वक्त पर मरना चाहती थीं। वह अपनी गरीबी और संघर्ष भरी जिंदगी से इतनी तंग आ गई थीं कि उन्हें बस मरने का ख्याल आता था .नैंसी कभी नहीं जानती थी कि उन्हें कपड़े सिलने का शौक है। लेकिन, उन्हें लगता है कि भगवान का उन्हें इशारा ही था कि वह बचपन में वह अपनी गुड़िया के कपड़े बनाने पसंद करने लगी थी। अब उन्होंने सालों बाद सिलाई करना शुरू किया और अपने भाई की मदद से यहां तक पहुंच गईं। भाई न सिर्फ वीडियो बनाने में नैंसी की मदद करता है बल्कि कान्स की उनकी आउटफिट के डिजाइन भी दोनों ने मिलकर सोचे थे। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के स्टार्स के अलावा कुछ पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन भी इस इवेंट में अपना जलवा दिखाते नजर आए। वहीं कांस 2024 में दिल्ली की 23 साल की फैशन इंफ्लुएंसर ने रेड कार्पेट पर कदम रखते ही सारी लाइमलाइट बटोर लीं। नैन्सी त्यागी जिन्होंने इस इवेंट में सेल्फ-स्टिच्ड पिंक रफल्ड गाउन पहना था, उन्होंने अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया। इतना ही नहीं वह रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गईं। इस इवेंट के बाद नैन्सी की किस्मत चमक गई और सोनम कपूर ने उनकी ड्रेस डिजाइन करने का ऑफर दे दिया। वहीं इस सफलता के पहले इंटरनेट सेंसेशन ने अपनी लाइफ में बहुत संघर्ष किया, जिसकी वजह से उन्होंने कई बार आत्महत्या करने का भी सोचा था।नैंसी ने बताया कि वह कान्स में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती थीं इसलिए उन्होंने पिंक कलर का इतना बड़ा गाउन बनाया। वह चाहती थी कि चाहे गाउन अच्छा बने या बुरा लोगों को होना चाहिए कि ये कौन है। उनकी ये ट्रिक काम कर गई और लोगों का ये आउटफिट खूब पसंत्र आया।नैंसी 12वीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली में UPSC की कोचिंग के लिए आई थीं। लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पर बनाना का सोचा। वह बताती हैं कि उनके लिए ये लास्ट ऑप्शन था। जिसमें उनके भाई मन्नू ने पूरा साथ दिया। यही नहीं पैसों की तंगी के चलते अपनी एक साल की पढ़ाई भी छोड़ दी ताकि नैंसी को वीडियो के लिए जो सामान चाहिए वो मिल जाए। शुरुआत में उन्हें अपने कंटेंट के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रिश्तेदार ताने मारने लगे। लेकिन, जैसे ही उन्होंने सिलाई मशीन उठाई तो उनके वीडियो लोगों को पसंद आने लगे।नैंसी बताती हैं कि उनकी मां जिस फैक्ट्री में काम करने जाती थी, वहां बहुत खतरा था। अक्सर सुनने को मिलता था कि किसी का हाथ मनीश में आ गया। ऐसे में वह और उनका भाई मां के घर आने का इंतजार करते थे। वे नहीं चाहते थे कि कभी उन्हें ऐसा कुछ सुनने को मिले इसलिए नैंसी ने अपने सपनों को पीछे छोड़कर मां को काम से हटाने की ठान ली। जिसमें वह कामयाब भी रहीं, लेकिन शुरुआत मुश्किलों भरी थी। नैंसी ने उनकी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है । पर अब नैंसी का सारा संघर्ष खतम हुआ और उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्होंने अपने आउटफिट्स से सबका दिल जीता और भारत का नाम भी रोशन किया कांस फिल्म फेस्टिवल में.