पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को कल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया

तुनक तुनक तुन बोलो, तारा रारा जैसे गानों में मशहूर हुए पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को कल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया .19 साल पुराने इस मामले में उन को 2 साल की सजा मिली थी. जिसको पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखा .इसके बाद दलेर मेहंदी को जेल जाना पड़ा .उसी पटियाला जेल में बंद है जहां क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को रखा गया था. 19 साल पुराना यह मामला कबूतर बाजी मानव तस्करी से जुड़ा है. दलेर मेहंदी के साथ-साथ इस मामले में उनके भाई शमशेर सिंह भी आरोपी थे .उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में DALER MEHNDI दोषी पाया गया था .तब आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120 बी साजिश रचने की के लिए दोषी ठहराया गया. 

यह सब शुरू हुआ साल 2003 में जब बक्शी सिंह नाम के शख्स ने पटियाला सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसमें आरोप लगाया था कि दलेर मेहंदी एवं उनके भाई शमशेर मेहंदी ने उन को कनाडा भेजने के लिए 13 लाख रुपए उनसे लिए थे .उनका ना तो उन्हें कनाडा भेजा ना उनके पैसे वापस दिए .बक्शी सिंह ने 30 शिकायतकर्ता और उन्होंने दिलेर मेहंदी पर कबूतरबाजी के आरोप लगाए थे . बख्शी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनसे 1500000 रुपए मांगे गए थे लेकिन डील 1200000 में फिक्स हुई थी .और यहां पैसा दिया भी गया था आरोप था कि बाद में ₹500000 और मांगे गए थे जब शिकायतकर्ता ने इतने पैसे ना होने की बात कहकर से ₹100000 दे दिया था. लेकिन तब भी दलेर उनको कनाडा भेजने में विफल रहे इसके बाद पैसे भी नहीं लौटाए गए साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.