पंजाब के पूर्व चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है

पंजाब के पूर्व चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है. आपको बता दें कि पंजाब के कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री थे कैप्टन अमरिंदर सिंह अब उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेसी यानी PLC का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया है. आज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरण रिजिजू में उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई. अमरिंदर के साथ उनके कई सहयोगी भी बीजेपी में शामिल हुए. इसमें तय हुआ है कि पंजाब का कोई भविष्य देखना है तो बीजेपी के साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है. अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि मैंने पंजाब में 52 साल से राजनीति करी है.