पंजाब के CM भगवान सिंह मान को नदी का पानी पड़ गया भारी, अस्पताल में भर्ती हैं भगवान सिंह मान

पंजाब के सीएम भगवान सिंह मान को नदी का पानी पड़ गया भारी, अस्पताल में भर्ती हैं भगवान सिंह मान. आपको बतला दें की भगवान सिंह मान ने काली bein नदी का पानी पिया था, 16 जुलाई को नदी का पानी पीते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर लोधी में पवित्र जल पीते हुए गुरु नानक साहिब की भूमि को प्रणाम किया. खबरों के अनुसार 165 किलोमीटर लंबी काली बेई में उद्योग धंधों का गंदा पानी बहाया जाता है जिसकी वजह से इसका पानी प्रदूषित हो जाता है. दावा किया गया है कि 2000 में इस नदी को साफ करने की शुरुआत की और इसके अच्छे रिजल्ट भी मिले. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन सिंह मान ने नदी से एक गिलास निकाल कर पानी पिया इसके 1 से 2 दिन बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो कयास यही लगाए जा रहे हैं कि काली बेई नदी का पानी पीने की वजह से भगवन सिंह मान का पेट खराब हो गया और वह बीमार पड़ गए.