पंजाब में एक किसान ने डेढ़ करोड़ के घर को तोड़ने से अच्छा 40Lakh रुपए में अपने घर को 500 Feet शिफ्ट करवा दिया.

पंजाब में एक किसान ने डेढ़ करोड़ के घर को तोड़ने से अच्छा 40Lakh रुपए में अपने घर को 500 Feet शिफ्ट करवा दिया. जी हां आप जानकर  चौकन्ना रह जाएंगे, कि 2 मंजिला घर को एक पंजाब के किसान ने कैसे 500 Feet आगे खिसका दिया. ऐसा किसान ने इसीलिए किया क्योंकि वहां पर एक्सप्रेस way बनने वाला था. परंतु उस घर को तोड़ने के बजाय किसान ने यह नया उपाय निकाला और अपने घर को 500 feet आगे करवा दिया. जिसके चलते उसको ₹40lakh  का खर्चा आया. परंतु उसका डेढ़ करोड़ का घर बिना टूटे अपनी जगह से खिसक कर आगे बढ़ गया. पंजाब के सुखविंदर सिंह सुखी जिन का कहना है कि उन्होंने इसे बनवाने में एक से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए संगरूर के रोशन वाला गांव में बने घर को शिफ्ट करने के लिए विशेष तकनीक से इसे रोजाना 10 फीट खिसका या जा रहा है. इस दो मंजिला घर में सुखविंदर अपने भाई के साथ रह रहे थे. इसी बीच दिल्ली कटरा एक्सप्रेस way निकला और घर बिल्कुल उस रास्ते के बीच में आ गया. सुखविंदर के मुताबिक आज इस घर को दोबारा बनाना पड़े तो महंगाई के कारण अज्ञात 2 करोड़ से ज्यादा कीमत में बनेगा. और उस समय इसको बनाने में 2 साल का समय लगा था .उन्होंने कहा कि अब 2 साल समय और खराब कैसे करें इसलिए घर को शिफ्ट करने का सोचा .