पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई।

नई दिल्‍ली/जलपाईगुड़ी
रेलवे ने करीब 34 महीनों बाद किसी हादसे में यात्री की मौत दर्ज की है। पश्चिमब बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम 7 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। 50 से ज्‍यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। आखिरी बार किसी रेल हादसे में मौत 22 मार्च, 2019 को दर्ज की गई थी।

रेल मंत्री भी जलपाईगुड़ी रवाना
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी और डायरेक्‍टर जनरल (सेफ्टी) घटनास्‍थल के लिए निकले। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव भी हालात का जायजा लेने जलपाईगुड़ी रवाना हो गए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और सामान्‍य चोटों वाले यात्रियों के लिए 25 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है
राजस्थान के बीकानेर से चली गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) गुरुवार शाम करीब 5.15 बजे जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के पास पटरी से उतर गई। यह ट्रेन पटना होते हुए असम के गुवाहाटी जा रही थी। मयनागुड़ी ट्रेन के 34 स्टॉपेज की सूची में नहीं था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 12 में से 4 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।सूत्रों के अनुसार, ट्रेन में लगभग 1,200 यात्री सवार थे।