पहली बार हो रहा भारत में शतरंज ओलंपियाड.

पहली बार हो रहा भारत में शतरंज ओलंपियाड. शतरंज ओलंपियाड के 44वे सत्र के आगाज को देखते हुए चेन्नई के मुख्य इलाके को शानदार तरीके से सजाया गया. शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध .है यही कारण है कि वह भारत के लिए शतरंज का पावर हाउस है. ओलंपियाड का आयोजन 10 अगस्त तक होगा और  29 जुलाई से चालू हो जाएगा. नरेंद्र मोदी जी सड़क मार्ग के जरिए जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ओर बढ़े तब रास्ते में संगीतकारों के प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तमिलनाडु ने देश को कई ग्रैंड मास्टर दिए हैं.

भारत को विश्वनाथन आनंद समेत कई महान खिलाड़ी देने वाले तमिलनाडु और शतरंज के संबंध के बारे में उन्होंने कहा पहली बार हो रहा है भारत में शतरंज ओलंपियाड, इसकी तैयारी जोर शोर से तमिलनाडु में करी जा रही है. तमिलनाडु के नेहरू इनडोर स्टेडियम को भव्य तरीके से सजाया गया है. ओपन वर्ग में 188 पुरुष और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी उतरेंगे. इस की मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई भारत के तमिलनाडु पहुंची. उधर पाकिस्तान ने 44वे  ओलंपियाड से अपना नाम वापस ले लिया है. Chess ओलंपियाड की मशाल कश्मीर से होकर गुजरी थी इसी के चलते पाकिस्तान ने बौखलाहट में इस इवेंट से अपना हाथ पीछे खींच लिया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इतिहास ने वीडियो पाकिस्तान को दिए गए स्टेटमेंट के जरिए यह फैसला जानकारी दी है.