पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला हुआ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला हुआ गुरुवार को जी हम आपको बता दें कि इस कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या करने की साजिश थी. परंतु आरोपी नाकाम रहा और गोली पैर में जा लगी. जी आपको बता दें कि इमरान खान पर हमला तब हुआ जब इमरान खान शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे. इमरान पर गोलियां बरसाने वाले हमलावर का नाम आ गया है. इमरान खान पर गोलियां बरसाने वाला का कबूलनामा सामने आ गया है, इमरान खान पर हमला करने वाले शख्स ने कहा है कि उसने अकेले इस काम को अंजाम दिया है, उसने बताया कि उसे इस बात का अफसोस है कि इमरान खान जिंदा बच गया. इस हमले के बाद से ही इमरान खान की पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. गुरुवार की रात से ही पाकिस्तान के कई शहरों में सेना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.