पाकिस्तान में अब शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन गए हैं पाकिस्तान का चीन की तरफ झुकाव और बढ़ सकता है

हबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान (Pakistan) के एक बहुत बड़े कारोबारी हैं और राजनीति के साथ-साथ बिजनेस को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. सोमवार को अपने पहले ही भाषण में उन्होंने कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा उठा दिया और ये भी बता दिया कि चीन पाकिस्तान का सबसे पक्का दोस्त है. नेशनल असेंबली में अपने भाषण के दौरान शहबाज शरीफ ने तीन बड़ी बातें कहीं हैं.  उन्होंने ये कही कि कश्मीर पर बातचीत के बिना भारत के साथ रिश्ते मजबूत नहीं हो सकते. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे. दूसरी बात ये कि चीन पाकिस्तान का खास दोस्त है और ये दोस्ती किसी तीसरे देश की वजह से कभी नहीं टूटेगी. शहबाज शरीफ ने चीन को पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी भी बताया. तीसरी बात उन्होंने ये कही कि उनकी सरकार इमरान खान की भूमिका की जांच कराएगी और ये जांच किसी एक मामले तक सीमित नहीं होगी. यानी संविधान से छेड़छाड़ का मामला हो या उनकी सरकार में दूसरे देशों की भूमिका हो, शहबाज शरीफ, इमरान खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा सकते हैं.शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं और इसका सीधा सा मतलब ये है कि अब पाकिस्तान का चीन की तरफ झुकाव और बढ़ सकता है. 70 वर्षीय शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितम्बर 1951 को हुआ था और वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के छोटे भाई हैं.