पाकिस्तान में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही

पाकिस्तान में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही. पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और भयानक बाढ़ के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है और तीन करोड़ लोगों का घर भी उजड़ गया है. बाढ़ से देश में तीन करोड़ लोगों के सिर से छत उजड़ चुकी है. जिसके बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. सिंध प्रांत में 14 जून से गुरुवार तक बारिश और बाढ़ में 306 लोग जान गवा चुके हैं. वहीं बलूचिस्तान में 234, खैबर पख्तूनख्वा में 185 मौतें दर्ज करी गई हैं. बाढ़ की तबाही की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पलक झपकते ही पानी पूरी तरह मकान को अपने साथ बहा ले जा रहा है. पाकिस्तान में रहने वाले लोग इस बाढ़ से बहुत ही ज्यादा ऊब चुके हैं. तेज बहाव दो से तीन मंजिल ऊंचे मकानों को ताश के पत्तों की तरह सिर्फ कुछ पलों में बहा दे रही हैं.