पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कर्तव्य पथ का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कर्तव्य पथ का उद्घाटन. उद्घाटन करने के बाद ही उन्होंने कहा राजपथ का राज ब्रिटिश राज के लिए था. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा के लिए मिट गया गुलामी का प्रतीक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी किया. उन्होंने नए नाम वाले कर्तव्य पथ का भी उद्घाटन किया. कर्तव्य पथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक एक सेक्शन है, इसमें चारों और हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट, पैदल मार्ग, नैहरे, अलग-अलग राज्यों के Food Stalls, नए सर्विस ब्लॉक और  वेल्डिंग किओस्क होंगे इंडिया गेट पर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, अगर भारत सुभाष चंद्र बोस के दिखाए मार्ग को फॉलो करता है तो देश एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाता, दुख की बात है कि उसे भुला दिया गया. कर्तव्य पथ के रूप में एक नए युग की शुरुआत हुई है. यह पहला प्रोजेक्ट है जो मोदी सरकार की 13,450 करोड रुपए की महत्वकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है .