पीएम मोदी ने कहा अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

बीजेपी ने कहा कि पंजाब की सरकार देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे पाई जो वहां की खुशहाली के लिए साढ़े चार हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लेकर आए थे। जो पीएम को आने के लिए सुरक्षा नहीं दे सकते वे लोगों को क्या सुरक्षा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले थे। कपूरथला-होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला, 42750 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण के बाद उनको फिरोजपुर रैली में शामिल होना था। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सुबह 8 बजे इस दौरे को लेकर ट्वीट किया जाता है कि आज पंजाब की अपनी बहनों और भाइयों के बीच जाना है। फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा जिससे यहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।सड़क मार्ग से पीएम मोदी को 2 घंटे का वक्त लगना था। उनका काफिला आगे बढ़ता है और हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किलोमीटर पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखा था। दोपहर 2 बजे के आस- पास पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर तकरीबन 20 मिनट तक फंसा रहा। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी। इस पूरे एपिसोड के बाद काफिला वापस लौट जाता है।दोपहर 2.30 बजे खबर आती है कि प्रधानमंत्री की फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। 3 बजे के करीब पीएम मोदी वापस बठिंडा एयरपोर्ट लौट आते हैं यहां आकर वो वहां के अधिकारियो से कहते हैं अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।