पीएम मोदी ने किया इंदौर में होने वाले 17th  प्रवासी भारतीय सम्मेलन का Inaugration

पीएम मोदी ने किया इंदौर में होने वाले 17th  प्रवासी भारतीय सम्मेलन का इनॉग्रेशन. आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है. सोमवार को इस सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3,500 से अधिक प्रवासी भाग ले रहे हैं. मोदी ने कहा कि बुजुर्गों को उनके लाइफ स्ट्रगल, अचीवमेंट्स, को डॉक्यूमेंट करना चाहिए. बुजुर्गों के पास उस जमाने की मेमोरी होंगी, यूनिवर्सिटी के माध्यम से हमारे डायस्पोरा किसी पर डॉक्यूमेंटेशन के प्रयास किए जाएं. कोई भी राष्ट्र उस पर निष्ठा रखने वाले के दिल में जीवित रहता है. जब कोई भारत का व्यक्ति विदेश आता है, और वहां कोई भारतीय मिल जाता है, तो उसे लगता है कि पूरा भारत मिल गया.

बीते 8 वर्षों में देश ने अपने को ताकत देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. मोदी ने कहा 4 वर्षों के बाद मूल स्वरूप में पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है. अपनों के साथ, आमने सामने की मुलाकात का, आमने सामने की बात का, अलग ही आनंद होता है. उन्होंने कहा इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है. खाने पीने के लिए अपन का इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है. यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इससे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका. 56 दुकान, सराफा, प्रसिद्ध है यहां पर. कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं.