पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

गंगा एक्‍सप्रेस वे करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा. साथ ही यह 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्र मंत्री, यूपी के मंत्री सहित कई राजनेता मौजूद थे। अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में करते हुए पीएम ने काकोरी के तीन सपूतों को हाथ जोड़कर नमन किया। पीएम ने कहा कि आज यूपी में जो नए एयरपोर्ट, रेलवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। यूपी को जिस काम की जरूरत है वो डबल इंजन की सरकार दे रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पहले जनता के पैसे का दुरुपयोग होता था। पहले कागजों पर योजनाएं अपनी तिजोरी भरने के लिए बनाई जाती थीं। लेकिन आज यूपी का पैसा यूपी के विकास में लगाया जा रहा है। ये खजाना आपका है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं। हमने गन्ना किसानों की दशकों पुरानी समस्याओं को ईमानदारी से किया। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए, मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा किया। इन लोगों को केवल अपने वोटबैंक की चिंता है। पहले कब कहां दंगा हो जाए इसका पता नहीं चलता था। आज कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। पीएम ने आखिर में एक नया नारा- यूपी+योगी बहुत है उपयोगी का नारा दिया।पीएम ने कहा कि यूपी प्लस योगी आज बहुत है उपयोगी। व्यापारी, कारोबारी घर से सुबह निकलता था तो परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी। कब कहां दंगा हो जाएं, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। पहले कई गांवों से पलायन की खबरें आती रहती थीं। बीते साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज माफिया पर बल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी।