पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज गंगा विलास का इनॉग्रेशन

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज गंगा विलास का इनॉग्रेशन. और  क्रूज  को हरी झंडी दिखाई. एक रोज वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 51 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है. आपको बता दें कि, ऐसा बताया जा रहा है कि गंगा विलास पर सफर करने वाले व्यक्ति को सिर्फ ₹20 Lakh चुकाने होंगे, और गंगा विलास 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.  डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले 27 नदी प्रणालियों और कई राज्यों को पार करेगा या यात्रा विश्व विरासत स्थलों राष्ट्रीय उद्यानों नदी, घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका, और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा से भरी हुई है.