पुणे के एक व्यापारी आम किस्तों में भी बेचेंगे और आप आम किस्तों में खरीद सकते हैं.

गर्मियों का सीजन आते ही फलों के राजा आम का भी सीजन आ जाता है जिसका मैंगो लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर फल सब्जियों की तरह आम में भी सैकड़ों किसम में पाई जाती है जिसमें अन्य नामों की तुलना में कुछ आम वैरायटी काफी महंगी होती है .अल्फांसो आम की कीमत भी अन्य साधारण आम की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होती है लेकिन इसका स्वाद इतना निराला होता है कि हर कोई इसे चखना चाहता है. बिल्कुल ऐसी ही शुरुआत सीजन में सभी तरह के आमों की कीमत साधारण कीमत से थोड़ी अधिक होती है. ऐसे में कुछ लोग एक साथ कीमत चुकाने में असमर्थ होते हैं. देवगढ़ की रत्नागिरी के अलफांजो या यह कह दीजिए कि हापुस आम जो सबसे उत्तम माने जाते हैं वह इस समय खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपए दर्जन बिक रहे हैं. पुणे के एक व्यापारी और गुरु कृपा ट्रेडर्स एंड फूड ,ने सोचा है  वह आम किस्तों में भी बेचेंगे और आप आम किस्तों में खरीद सकते हैं.