पुणे से सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड का हेलीकॉप्टर जप्त किया डीएचएफएल बैंक घोटाले के कारण 

पुणे से सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड का हेलीकॉप्टर जप्त किया. बैंक घोटाले के कारण हुई है छापेमारी. सबसे बड़े बैंक घोटाले डीएचएफएल के मामले में सीबीआई ने पुणे में छापेमारी करी, जिसके चलते अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी हेलीकॉप्टर को जप्त कर लिया. 34000 करोड़ के बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने पुणे के एक बिल्डर की संपत्ति से अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर को जप्त कर लिया है.

इस मामले के आरोपी अविनाश भोसले को सीबीआई ने 26 मई को गिरफ्तार किया था. सीबीआई की टीम डीएचएफएल घोटाले के मामले में जांच के लिए इस बिल्डर के ठिकानों पर पहुंची थी और फिर वहां से हेलीकॉप्टर को जप्त कर लिया. सीबीआई इस पूरे मामले में लगातार जांच कर रही है और छापेमारी में लगी हुई है. उन्होंने कथित तौर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 17 बैंकों के खातों में धोखा दिया था. आपको यह भी बता दें कि खबरों के अनुसार पानी के जहाज की कीमत ₹30 crore है. ईडी ने झारखंड में अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए पानी का जहाज भी जप्त किया था.