पुतिन की धमकियां कोई काम की नहीं, नाटो में शामिल आखिर हो ही गया Finland

पुतिन की धमकियां कोई काम की नहीं, नाटो में शामिल आखिर हो ही गया Finland. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2016 में यह बात कही थी, फरवरी 2022 से पहले तक फिनलैंड के कभी नाटो में शामिल होने की चर्चा भी नहीं होती थी. पिछले साल जब पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया तो फिनलैंड ने नाटो से जुड़ने की कोशिश तेज कर दी. अभी हम जॉब बॉर्डर के उस तरफ देखते हैं, तो हमें फिनलैंड दिखता है, लेकिन अगर फिनलैंड नाटो में शामिल हो जाता है, तो हम उसे दुश्मन के रूप में देखेंगे. ऐसा कहा था व्लादीमीर पुतिन ने. नाटो का सदस्य बन गया है Finland. किसी एक तरफ जाने की वजह न्यूट्रल होने का रास्ता चुना था, लेकिन यूक्रेन पर हमले के बाद उसका इरादा बदल गया.