प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने चाइनीस कंपनी विवो कंपनी के 44 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा 

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने चाइनीस कंपनी श्यओमी के बाद अब विवो कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा है. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की इस कंपनी पर money-laundering का बड़ा आरोप लगा है और ईडी इसकी लगातार जांच कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक देश भर में विवो और उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है. इससे पहले ईडी ने मोबाइल कंपनी Xiaomi की 5551 करोड रुपए की संपत्ति जप्त करी थी. चीन की स्मार्ट फोन में  कंपनियों पर रॉयल्टी के नाम पर देश से बाहर पैसा भेजने और टैक्स चोरी का आरोप है. सरकार ने चीन के कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. इसी सिलसिले में विवो कंपनी के ठिकानों पर आज लगातार छापेमारी की कार्रवाई करी जा रही है. खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और दक्षिण के कुछ राज्यों में छापेमारी चल रही है. 

चीनी कंपनियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी इनकम के बारे में जानकारी छिपाई है. टैक्स से बचने के लिए प्रॉफिट की जानकारी नहीं दी है और भारतीय बाजार में घरेलू इंडस्ट्री को तबाह करने के लिए अपने दबदबे का इस्तेमाल किया. साथ ही इन कंपनियों पर कंप्लेंट लेने और प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन में पारदर्शिता नहीं बरतने का भी आरोप लगा है. चीनी कंपनियों ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में जो फाइलिंग करी है उसमें घाटा दिखाया है, जबकि इस दौरान उनकी जबरदस्त बिक्री रही और सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर रही.