फीफा ने किया भारतीय फुटबॉल टीम को सस्पेंड, वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी जा सकती है भारत से

फीफा ने किया भारतीय फुटबॉलर को निलंबित. नियमों के उल्लंघन पर लिया गया फैसला. 85 साल में पहली बार फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया है. विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ यानी एआईएफएफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एआईएफएफ को सस्पेंड करने का मतलब है कि अंडर 17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जो कि देश में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच में आयोजित होने वाला था, अब तय समय पर नहीं होगा इसकी मेजबानी भारत से   छीनी भी जा सकती है.

वहीं दूसरी ओर आज मंगलवार 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप शुरू होने जा रहा है. एआईएफएफ के चुनाव फीफा परिषद के सदस्य प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में दिसंबर 2020 तक होने थे, लेकिन इसके संविधान से मैच में संशोधन पर गतिरोध के कारण इसमें देरी हुई इसके बाद इसी महीने की शुरुआत में 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत चुनाव कराने का आदेश दिया था. और कहा था कि निर्वाचित समिति 3 महीने की अवधि के लिए एक अंतरिम निकाय होगा. फीफा ने सोमवार के बयान में कहा कि यह कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने पर और एआईएफएफ प्रशासन के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा.