फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई है और 180 अन्य घायल हो गए हैं. यह फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में AREMA FC AND PERSEBAYA CLUB के बीच में खेला जा रहा था. टीम की हार के बाद गुस्साए fans मैदान में घुस आए. जिससे अराजकता फैल गई .इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्यादातर मौतें भगदड़ के कारण हुई जबकि अन्य लोगों की मौत सांस लेने में तकलीफ के कारण हुई. और उन्होंने कहा कि stadium के अंदर लगभग 34 लोगों की मौत हो गई और भाजपा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. स्टेडियम में दर्शकों की 38000 की क्षमता से 4000 ज्यादा दर्शक मौजूद थे.