फेसबुक की पैरंट कंपनी META  मे अपनी कंपनी से लगभग 11000 कर्मचारियों की छटनी करी

फेसबुक की पैरंट कंपनी META  मे अपनी कंपनी से लगभग 11000 कर्मचारियों की छटनी करी. आपको बता दें कि, मार्क जकरबर्ग जोकि फेसबुक पेरेंट मेटा कंपनी के मालिक, उन्होंने बताया कि मैं इन सब चीजों के लिए रिस्पांसिबल हूं, यह डिसीजन मेरे द्वारा लिया गया है, इसके पीछे किसी और का हाथ नहीं है. मुझे यह कहते हुए बुरा लग रहा है परंतु यह निर्णय मेरे द्वारा लिया गया है. आपको बता दें कि फेसबुक कंपनी ने लगभग अपनी कंपनी से 13% कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. और फेसबुक कंपनी ने इसके पीछे का कारण यह बताएं कि उनको अपनी कंपनी की Cost को कट करना था. यानी खर्चों को कम करना जिसके चलते कर्मचारियों को निकालना पड़ा. बताया गया है कि इस साल 2022 की सबसे ज्यादा कर्मचारियों को निकालने वाली कंपनी है फेसबुक  यूएसए की.