फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार आउटलेट के नाम बदल जाएंगे

शॉपिंग के लिए बिग बाजार आउटलेट में जाते हैं तो आपको एक खास बदलाव देखने को मिल सकता है।आने वाले दिनों में फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार आउटलेट के नाम बदल जाएंगे।फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार का अधिग्रहण रिलायंस रिटेल ने किया है। कंपनी फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार आउटलेट की जगह अपना नया रिटेल स्टोर ब्रांड स्मार्ट बाजार (Smart Bazaar) शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट में दो अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई करीब 950 प्रॉपर्टी में अपनी खुद की स्टोर्स को खोलने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रिलायंस रिटेल की इन जगहों पर कम से कम करीब 100 स्टोर्स खोलने की योजना है, जिनमें कुछ स्मार्ट बाजार स्टोर्स भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में ना तो रिलायंस की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही फ्यूचर ग्रुप ने कुछ कहा है।हाल ही में भारत के खुदरा बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कवायद में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल ने फ्यूचर रिटेल को नोटिस भेजा है। ये नोटिस उन 950 स्टोर के उप-पट्टे (सब-लीज) समाप्त करने के लिए है, जिन्हें उसने पहले अपने अधिकार में लिया था।