बलूचिस्तान इस समय गेहूं की कमी से जूझ रहा है : PAKISTAN

पाकिस्तान इस समय बहुत ही बुरी दौर से गुजर रहा है. खाने को खाना नहीं है, तो पीने को पानी नहीं है, रोटी बनाने के लिए आटा नहीं है, और चावल भी नहीं है दाल भी नहीं है. और जो है वह बहुत ही महंगे दाम पर बिक रहा है. इस तरह की बुरी हालत से गुजर रहा है पाकिस्तान. आपको बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने डॉलर 100 मिलियन पाकिस्तान के लिए ऐलान किया है. बाढ़ से जूझने के लिए और अपने देश को फिर से अच्छा बनाने के लिए. आपको यह भी बता दें किm पाकिस्तान ने लगभग डॉलर 30 बिलियन मांगा थाm बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बचने के लिए  परंतु पाकिस्तान को मात्र डॉलर 8.57  बिलियन का ही सपोर्ट मिला है, पैसे के रूप में इंटरनेशनल कम्युनिटी से. आपको यह भी बता दें कि, बलूचिस्तान इस समय गेहूं की कमी से जूझ रहा है, और अब वहां पर आटा धीरे-धीरे महंगा होने लगा है.