बिसलेरी इंटरनेशनल को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड को लगभग छह से सात हजार करोड़ में बेच रहे हैं

सबसे जानी-मानी पानी की कंपनी बिसलरी को टाटा ग्रुप 6000-7000 करोड़ में खरीदने की खबर सामने आ रही है. जी आपको बता दे, थम्सअप, गोल्डस्पॉट, और लिम्का कोकोकोला को बेचने के लगभग तीन दशक बाद, रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड को लगभग छह से सात हजार करोड़ में बेच रहे हैं. इस खबर के बाद से ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. खबरों के अनुसार उन्होंने खुलासा किया है की, कंपनी को बेचने के लिए टाटा समूह को ही क्यों चुना, जबकि बिसलेरी को खरीदने के लिए Reliance और दिग्गज कंपनियां भी इच्छा जाहिर कर चुकी थी. चौहान के अनुसार बिसलरी को किसी और को बेचने का सपना उनके लिए मुश्किल फैसला रहा. परंतु उन्हें यानी चौहान को फैसला लेना पड़ा, क्योंकि उनके पास इसे आगे ले जाने के लिए उत्तराधिकारी नहीं है उनकी बेटी को इस बिजनेस में रुचि नहीं है. भारत की सबसे बड़ी drinking-water बेचने वाली कंपनी है. टाटा ग्रुप को ही ब्रांड को सौंपने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं टाटा समूह की इमानदारी और जीवन मूल्यों को सम्मानित करने वाली संस्कृति को पसंद करता हूं.