बिहार ने जाति जनगणना में ट्रांसजेंडर को caste बताया

बिहार ने जाति जनगणना में ट्रांसजेंडर को caste बताया. ट्रांसजेंडर कम्युनिटी बिहार में हो रही जातिगत जनगणना को भेदभाव वाला बताते हुए पटना हाईकोर्ट पहुंच गई है. ट्रांसजेंडर लोगों की तरफ से कोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए सोशल एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद ने इसे राजनीति करार दिया बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर दूसरा चरण शनिवार से शुरू हुआ जो कि 15 मई तक चलेगा. इसमें थर्ड जेंडर के लिए 22 नंबर आवंटित किया गया है, इसको लेकर पीआईएस में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर को इसमें जाति बता देना गलत है.