बीसीसीआई ने आईपीएल का  ऐलान किया

महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर हो रही लंबे समय से मांग को बीसीसीआई ने आखिर मान लिया है और अगले साल से 6 टीमों वाले टूर्नामेंट का प्रस्ताव रख दिया है.  सीजन (IPL 2022) शुरू होने से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार 25 मार्च को मुंबई में हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने महिला आईपीएल (BCCI Proposes Women IPL) शुरू करने को लेकर चर्चा की, जिसमें निष्कर्ष निकला कि देश में हर साल महिला आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित करने की बड़ी संभावना है. इस तरह बीसीसीआई ने 6 टीमों के साथ टूर्नामेंट के आगाज का प्रस्ताव रखा और इसे 2023 में शुरू करने के लिए पूरे प्रयासों के प्रति वचनबद्धता जताई.बोर्ड ने फैसला किया है कि इन 6 टीमों के चयन के लिए पहला प्रस्ताव मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ही दिया जाएगा. बीसीसीआई ने नए सीजन से आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 से 10 कर दी है. ऐसे में बोर्ड इन फ्रेंचाइजियों के सामने महिला टीम बनाने का प्रस्ताव रखेगा. अगर इसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिलती है, तो बोर्ड फ्रेंचाइजियों के लिए नए आवेदन मंगाएगा.