ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स के लिए बोली लगाने की तैयार हैं मुकेश अंबानी

भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी कई साल पहले विदेश में सबसे बड़ा अधिग्रहण करने से चूक गए थे। अमेरिका की बायआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने साल 2010 में केमिकल कंपनी LloyndelBasell को खरीदने की रेस में रिलायंस को पछाड़ दिया था। लेकिन समय का खेल देखिए कि अंबानी इसी कंपनी के साथ मिलकर विदेश में सबसे बड़ी खरीदारी की तैयारी में हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स (Boots) के लिए बोली लगाने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह डील 9.5 से 10 अरब डॉलर की हो सकती है। अगर यह परवान चढ़ती है तो विदेश में मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी डील होगी। रिलायंस और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट मिलकर अमेरिका की कंपनी वालग्रींस बूट्स अलायंस इंक (Walgreens Boots Alliance Inc) के इंटरनेशनल केमिकल एंड ड्रगस्टोर यूनिट्स को खरीदने के लिए हाथ मिलाने जा रही हैं। वालग्रींस का मुख्यालय अमेरिका में इलिनॉय प्रांत के Deerfield में है। ब्रिटेन में यह कंपनी बूट्स के नाम से फार्मेसी स्टोर चलाती है। इसी हफ्ते रिलायंस ने इसके लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ औपचारिक तौर पर हाथ मिलाया। इससे बूट्स को भारत, दक्षिणपूर्व एशिया और मध्यपूर्व में अपना कारोबार फैलाने का मौका मिलेगा।Walgreens अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी चेन है। कंपनी ने जनवरी में रणनीतिक समीक्षा की घोषणा के बाद बूट्स के बिजनस को बेचने और अपने घरेलू बिजनस पर फोकस करने का फैसला किया था। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक बोली लगाने की आखिरी तारीखी 16 मई तय की गई है। बूट्स के ब्रिटेन में करीब 2,200 स्टोर हैं जिनमें फार्मेसी, हेल्थ और ब्यूटी स्टोर शामिल हैं। हालांकि इसकी बिक्री में कई पेंच सामने आ रहे हैं। Bain Capital और CVC Capital Partners बिडिंग प्रोसेस से हट चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के सुपरमार्केट ग्रुप Asda के मालिक मोहसिन और जुबेर इस्सा तथा प्राइवेट इक्विटी फर्म TDR Capital ने भी बूट्स के लिए शुरुआती बोली लगाई है