ब्रिटेन के पीएम LIZ TRUSS ने इस्तीफा दे दिया है .उन्होंने कहा है कि वह नहीं कर पाई

ब्रिटेन के पीएम LIZ TRUSS ने इस्तीफा दे दिया है .वह अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे .उन्होंने कहा है कि वह नहीं कर पाई. जिसके आधार पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. उसने कहा कि मैं उस देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. 1 दिन पहले ही LIZ ने कहा था मैं एक योद्धा हूं और पीएम पद को छोड़ने वाली नहीं हूं .LIZ TRUSS ने कहा हम इस बात के लिए सहमत हो गए हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है. इस से सुनिश्चित होगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के मार्ग पर चल रहे और अपने देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाकर रखें तब तक प्रधानमंत्री रहूंगी. जब तक उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं हो जाता. TRUSS केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रही. किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है .देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ हफ्ते के बाद ही अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के चलते पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी. पिछले 1 हफ्ते में दो मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया.